Wednesday, May 15, 2024
बस्ती मण्डल

सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि युवा प्रेरणा के रूप में मनाई गई

बस्ती 23 मार्च। स्वामी दयानन्द विद्यालय सुर्तीहट्टा बस्ती के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा आर्य समाज नई बाजार में अमर हुतात्मा सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि युवा प्रेरणा के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर अमर हुतात्माओं के प्रेरक व्यक्तित्व को याद किया। प्रधानाध्यापक आदित्यनारायन गिरि ने कहा कि आज भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी सोच आज भी मौजूद है जिसे युवाओ को अनुप्राणित होने की आवश्यकता है। जिन अमर हुतात्माओं के खून से हमें स्वतंत्रता मिली उनके प्रति आज प्रत्येक देशवासी कृतज्ञ है। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भगतसिंह जी का पूरा परिवार महर्षि दयानंद व आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलते हुए देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। इनके दादा अर्जुन सिंह का यज्ञोपवीत स्वामी दयानन्द सरस्वती ने करवाया था।इन क्रांतिकारियों के भावों से प्रेरित होने के लिए उनके जीवनी का अध्ययन युवा वर्ग को करना चाहिए । इस अवसर पर नीतीश कुमार दिनेश कुमार मौर्य साक्षी प्रियंका शिवांगी अंशिका पांडे अरविंद श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षकों ने बच्चों को देश की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की प्रेरणा दी।