Saturday, June 29, 2024
साहित्य जगत

Sahitya: साहित्यिक दम्पत्ति युगल ने राजधानी लखनऊ में मचाया धमाल

बलरामपुर। दिनांक 19/03/2023 को राष्ट्रीय कवि आकुमार मनोज जी के आमंत्रण पर एक छोटे से जिले बलरामपुर के कवि युगल ने प्रशस्ति स्टूडियो लखनऊ में अपनी कविताओं से धमाल मचा दिया।
आपको बता दें कि साहित्यिक क्षेत्र के वर्तमान समय में राष्ट्रीय कवि, सरल हृदय, आ. कुमार मनोज जी ने अपने अथक प्रयास से हिन्दी साहित्य को एक नया आयाम दिया है, आपने लखनऊ में साहित्यिक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है जिसपर नए पुराने रचनाकारों को काव्यपाठ का सुअवसर प्रदान करते है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के युवा साहित्यिक युगल दम्पत्ति (कवि/व्यंग्यकार देवेश मिश्र निर्मल व गीतकार/कवयित्री ऋचा मिश्रा ‘ रोली) का भी रिकार्डिंग हुई है। जो कि जल्द ही प्रसारित किया जाएगा आदरणीय कुमार मनोज जी के इस अनूठे अभियान को प्रणाम है। इस एपिसोड में हास्य कवि शेखर त्रिपाठी, सौरभ जायसवाल, अंकुर पाठक , सुशील सीतापुरी, वीरेंद्र झा, कवयित्री प्रवीण त्रिवेदी, अमर पाल आदि कई आमंत्रित स्वरों के गीत, कविता की रिकार्डिंग हुई है जो कि आप सभी के बीच जल्द ही प्रसारित की जाएगी।