Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

बस्ती, बानपुर।(मुकेश कुमार)शनिवार को बनकटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत थाल्हापार मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस शिविर में आए हुए सभी पशुपालकों को गोष्टी के माध्यम से डॉ0 विकास श्रीवास्तव ने पशुओं के बीमारियों,उनके रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार शुक्ल ने पशुपालन पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा कैसे प्राप्त करें,पशुधन बीमा तथा वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता के बारे में जानकारी दिया। डॉ0 प्रशांत कुमार ने पशु महामारी से बचाव तथा पशुओं के टीकाकरण से होने वाले लाभ एवं संतुलित आहार की जानकारी दी गई। इस मेले में आए हुए सभी पशुओं को कृमि नाशक दवापान,आइबर मैकटिंग इंजेक्शन,गर्भ परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया l

इस अवसर पर अरुण कुमार पान्डेय , डॉ प्रशांत कुमार, डॉ विकास श्रीवास्तव,डॉ रविंदर यादव एवं पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार शुक्ल, वेटरनरी फार्मासिस्ट गणेश कुशवाहा,ग्राम प्रधान इन्द्रेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे l