Tuesday, May 14, 2024
शिक्षा

Basti News: प्राथमिक विद्यालय मुसहा ‘प्रथम’ में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का शुक्रवार को विधिवत पूजन हवन के बाद अनावरण

बस्ती, 18 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ0 श्रेया ने गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा ‘प्रथम’ में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का शुक्रवार को विधिवत पूजन हवन के बाद अनावरण किया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इससे पहले विद्यालय में पहुंचने पर प्रवेश द्वार पर स्काउट गाइड के बच्चों ने वाद्य यन्त्रों से उनका स्वागत किया तथा छात्राओं व स्टाफ ने पुष्पवर्षा की। बाद में प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, परसरामपुर एवं गौर के खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने किया।

अपने सम्बोधन में डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा प्राथमिक विद्यालयों में देश का भविष्य पलता है। यहां चरित्र निर्माण की बुनियाद रखी जाती है जिस पर एक शानदार व्यक्तित्व की इमारत खड़ी होती है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षा में लगे हुये शिक्षकों का दायित्व अपेक्षाकृत ज्यादा है। इन विद्यालयों में जिस उम्र में बच्चे आते हैं उस उम्र में उनके साथ सख्ती नही होनी चसहिये, बल्कि प्यार से समझा बुझाकर उनके भीतर अच्छे संस्कार और विषय वस्तु से सम्बन्धित जानकारी डालनी होती है। उन्होने विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने एआरपी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपील किया कि मुसहा विद्यालय जैसे हर ब्लाक में कम से कम एक विद्यालय तैयार किये जायें जिससे बस्ती जनपद पूरे प्रदेश के लिये एक उदाहरण बने।

रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा0 श्रेया ने कहा इन नन्हे मुन्ने बच्चों में कौन प्रधानमंत्री, कौन मुख्यमंत्री और आईएएस आईपीएस बनेगा, कोई नही जानता। लेकिन इतना सभी जानते हैं कि प्रतिभायें खुद अपना स्थान बना लेती हैं और बालकों को प्रतिभासम्पन्न बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही शिक्षकों को वर्तमान परिवेश का ध्यान रखते हुये बच्चों के भीतर बड़ों के सम्मान, परिवार और देश के प्रति जिम्मेदारी की प्रवित्त विकसित करनी होगी। उन्होने कहा मै स्वयं बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहती हूं, सोचती हूं उन्हे कुछ सिखा सकूं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या से समय नही निकालना मुश्किल हो जाता है। उन्होने विद्यालय परिसर में विद्या की देवी मा सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर स्टाफ और अन्य सहयोगियों को धन्यवाद दिया। अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार जताया।

सम्मानित हुये पत्रकार, शिक्षक
पत्रकारों में जयप्रकाश उपाध्याय, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, शम्भूनाथ गुप्ता, अरूण कुमार, सुनील कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, बृजेश पाण्डेय, नन्दकिशोर गुप्ता, डा. अजीत श्रीवास्तव, आशुतोष नरायन मिश्रा तथा शिक्षकों में पाकीजा सिद्धीकी, अंजुम आरा, विमला देवी, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, डा. शिव्रपसाद, शिवपूजन आर्य, सुखराम, मुरलीधर, अवधेश कुमार, सियाराम, रामजीत, बजरंगी, जनार्दन प्रसाद शुक्ल, हनुमान प्रसाद, स्कन्द मिश्रा, गिरजेश कुमार, रामगोपाल पाठक, अखिलेश पाण्डेय, फूलचंद, भूपेश सिंह सहित 50 से ज्यादा शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।