Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

Basti news:मकान निर्माण के दौरान मारपीटः एसपी सेे लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुर्जुग दरियापुर जंगल टोला सोनहटिया निवासिनी निर्मलादेवी पत्नी रामलोचन ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही अनेक वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है।
भेजे पत्र में निर्मलादेवी ने कहा है कि उसका मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, गत 16 मार्च को वह अपने पुराने मकान को उजाड़कर नये मकान का निर्माण करवा रही थी। इस बीच गांव के ही छोटई पुत्र झिनकू, लौटू, हरिहर, श्रवण पुत्र राम मूरत, निशा देवी पुत्री हरिहर आदि गाली गुप्ता देने लगे और लाठियों से बुरी तरह से उसे और उसके पति को लाठी डंडो से बुरी तरह से मारा पीटा। उसके गले का लाकेट, कान का झाला छीन लिया। 112 नम्बर पर पुलिस को फोन करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके पूर्व में उक्त लोगों ने मारा पीटा था किन्तु सुलहनामा कराकर मामले पर लीपापोती कर दी गई। पत्र में निर्मला देवी ने सोनहा पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उससे 50 हजार रूपये की मांग किया।
निर्मला ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।