Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू नदी की बीच धारा में फंसी कंबाइन मशीन,बचाने में जुटे लोग

दुबौलिया/बस्ती।अंतर्गत दलपतपुर गांव के पास सरयू नदी में कंबाइन मशीन पानी के बहाव में फंस गई।
सरयू नदी के उत्तरी छोर से कंबाइन मशीन दक्षिणी छोर पार कर उसपार किसानों का गेहूं काटने के लिए नदी में पानी के रास्ते पार करने की कोशिश कर रही थी पानी का बहाव इतना तेज था कि जब कंबाइन मशीन बीच धारा में पहुंची तो पानी के बहाव में मशीन बहकने लगी। हालांकि आपरेटर ने अपनी सूझबूझ से मशीन के इंजन को बंद नहीं होने दिया और दूसरी तरफ गेहूं कटाई करने का इंतजार कर रहे किसानों ने जब मशीन को नदी में फंसा देखा तो आनन-फानन किसानों ने बगल के गांव से टैक्टर बुलाए और नाव के सहारे रस्सी से बांधकर खींचने का उपाय करने में लगे हैं और दूसरी छोर पर किसान उसको बचाने के प्रयास में जुटे हैं। वर्तमान समय में सभी जगहों पर गेहूं की कटाई चल रही है वही माझा क्षेत्र के गांव के किसानों ने नदी के दक्षिणी छोर पर गेहूं कटाई के लिए कंबाइन मशीन को बुलाया था कंबाइन आपरेटर ने नदी के रास्ते ही कंबाइन को पार करने की कोशिश की लेकिन कंबाइन मशीन नदी के बहाव में फंस गई जिस को बचाने में ग्रामीण लगे हुए हैं।