Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां बढ़ी, जितेंद्र पाल ने किया जनसंपर्क तेज

बस्ती, 15 मार्च। निकाय चुनाव को लेकर जारी आरक्षण विवादित होने के बाद संभावित प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क बंद कर दिया। लेकिन बनकटी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी जीतेन्द्र पाल अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उनकी सरलता, सौम्यता और निर्विवाद व्यक्तित्व हर किसी को प्रभावित करता है। इसी का उनको लाभ मिल रहा है।

बुधवार को जीतेन्द्र पाल ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नं 12 संत रविदास नगर एवं वार्ड नं 14 कलाम नगर में जनसम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने जनमानस को भरोसा दिलाते हुये कहा कि पार्टी ने अवसर दिया और जनता ने अपने विश्वास जताया तो बनकटी नगर पंचायत जनपद को जनपद का अग्रणी नगर पंचायत बनाकर दिखाऊंगा। जीतेन्द्र पाल ने कहा राजनीति उनके लिये पेशा नही, सेवा जरिया बनेगी। अपने परिवार, समाज और अन्य खर्च के लिये उनके पास पहले से रोजगार के साधन हैं। नगर पंचायत का दायित्व मिला तो निष्पक्षता से विकास की योजनायें धरातल पर उतरेंगी। संपर्क के दौरान साथ मे नागेन्द्र पाल, उपेन्द्र पाल, आदित्य पाल, राहुल पाल, संजीव पाल, अमित पाल, आयुष पाल, अवधेश मौर्या, राजेश मौर्या, अखिलेश गुप्ता, रोहित श्रीवस्ताव, अमान खान, महसीद आलम, यूसूफ फारूकी, आरिफ खान, सैफ आदि लोग उपस्थित रहे।