Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मनमोहन श्रीवास्तव काजू के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गई

बस्ती।आज दिनाँक 31अक्टूबर को देश के पूर्व गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री स्व सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती जीएसटी व आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू के नेतृत्व में मनाई गई। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ कि देश की आज़ादी के बाद पटेल ने देश के पहले गृहमंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री के पदभार को भी संभाला और भारत की लगभग 562 रियासतों को सफलतापूर्वक एक साथ जोड़ा, परंतु जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद को शामिल करने में उन्होंने बेहद संवेदनशील राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया। इन रियासतों को एक साथ जोड़ने में उनकी सफलता के कारण वे ‘लौह पुरुष’ कहलाने लगे। सितंबर 1947 में कश्मीर पर आक्रमण करने के पाकिस्तान के प्रयासों पर उन्होंने पानी फेर कर भारतीय सेना का मनोबल ऊँचा किया। सरदार पटेल सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे, एक महान राष्ट्रवादी। उन्होंने कभी भी राष्ट्र के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया। गुजरात के सौराष्ट्र में सोमनाथ मंदिर को उन्होंने पुनर्स्थापित करवाया। भारत के देशभक्तों में एक अमूल्य रत्न सरदार पटेल को भारत सरकार ने सन 1991 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। इसी क्रम मैं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि देने वालों में अरुण श्रीवास्तव, उत्कर्ष मोहित, अभिषेक अग्रहरी ,आंचल वर्मा, आनंदित श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, प्रिंस पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।