Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण, अधिकारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण

बस्ती,। तीन अस्पतालों में शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया गया। आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों व राजस्व कर्मियों ने बड़ी संख्या में बूथ पर पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगवाने के प्रति अधिकारी व कर्मचारी सभी काफी उत्साहित नजर आए। आ रहे थे।

जिला महिला अस्पताल में मंडलायुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर, आईजी पुलिस बस्ती मंडल अनिल कुमार राय, डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीणा, एसडीएम सदर आशा राम वर्मा व तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद अधिकारी आब्जर्वेशन रूम में आधा घंटे तक बैठे रहे। किसी को भी किसी तरह की समस्या नहीं हुई। महिला अस्पताल में लांड्री भवन में एक वीआईपी बूथ बनाया गया था। अस्पताल के कुछ छूटे हुए कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया। इसके अलावा मॉड्यूलर ओटी में दो बूथ बनाया गया था।

सीएमएस डॉ. सुष्मा सिन्हा, सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन, डॉ. सीके वर्मा, यूनीसेफ के डीएमसी आलोक राय सहित अन्य अधिकारी बूथ पर मुस्तैद रहे। जिला अस्पताल की मॉड्यूलर ओटी में भी तीन बूथ बनाया गया था। यहां पर ज्यादातर निजी अस्पतालों के चिकित्सकों व वहां के स्टॉफ को टीका लगाया गया। सुबह के समय यहां पर थोड़ा सन्नाटा रहा, लेकिन दोपहर बाद टीका लगवाने वालों की संख्या यहां काफी बढ़ गई थी।

डॉ. कैप्टन पीएल मिश्रा, डॉ. कैप्टन एससी मिश्रा सहित शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने वहां पहुंचकर टीका लगवाया। निजी चिकित्सालय के स्टॉफ सुनील व पिंटू का कहना था कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। सीएचसी हर्रैया में एक बूथ संचालित किया गया। यहां पर ज्यादातर पुलिस कर्मियों व राजस्व कर्मियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि सभी बूथों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण हुआ। किसी भी लाभार्थी को शिकायत नहीं थी।