Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

समाज निर्माण में सोशल मीडिया का विशेष योगदान- अभिनव

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को ‘ सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग’ विषयक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हरदी मण्डल द्वारा किया गया।
आज भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ने अपने विचारों को रखते हुए सोशल मीडिया के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए कप्तानगंज विधानसभा के हरदी मंडल में कार्यकर्ताओं के बीच अपने विचार रखा ।
अभिनव ने कहा कि आज के आधुनिक भारत के विकास में सोशल मीडिया का एक अहम योगदान है यह एक ऐसा माध्यम है जो सुलभता से सभी तक तीव्रता से पहुँच जाता है परंतु प्रत्येक व्यक्ति को इसका उपयोग सही दिशा में उचित ढंग से करना होगा , अफवाहों भ्रामक खबरों से बचना होगा , इसका सदुपयोग प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करके कर सकता है , इसके साथ ही साथ अपने अनुभवों व सामाजिक सेवा कार्यों को भी साझा करके लोगों को जागरूक कर सकता है ।
इस अवसर पर सवर्प्रथम अभिनव उपाध्यय नें सरदार पटेल जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर नमन किया एवं उनके योगदानों को स्मरण करते हुए उनके विचारों को कार्यकर्ताओं से साझा किया ।
कार्यशाला में हरदी मडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह , शिव अग्रहरि ,माता प्रसाद तिवारी , दिव्य प्रकाश , लवकुश , शैलेश , राजेश चौधरी , अजय यादव , अनूप ,घनश्याम , अमर बहादुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।