Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अंतरराष्ट्रीय दिवस पर महिला चिकित्सालय में संगोष्ठी का आयोजन

नगर बाजार (बस्ती) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को महिला चिकित्सालय बस्ती के परिसर में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि के रूप में पधारे चीफ लीगल डिफरेंस कौशल किशोर श्रीवास्तव ने महिला दिवस पर महिला के अधिकारों पर प्रकाश डाला कहा कि आज महिलाएं इतनी समृद्धि स्थिति में है कि वह अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं कर सकती हैं हां हमें भी हरसंभव की सहायता करनी चाहिए विधिक रुप से उन्हें पूरी तरह से शिक्षित किए जाने की जिम्मेदारी हम सब की है उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताकर जान जागरूक किया जा सकता है ।इसके पश्चात मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप मिश्रा ने महिला के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरी दुनिया हमारे भारतीय महिलाओं का डंका बज रहा है ।आधी आबादी हमारे साथ है ।इन्हीं के साथ देश का विकास संभव है । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया
जिला महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय , मानवाधिकार एसोसिएशन के ललित जिला अध्यक्ष बस्ती, रोली सिंह,रीना पाठक जी प्राचार्य किसान महाविद्यालय बस्ती, प्रधानाचार्य सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज नगर बाजार श्यामलता उपाध्याय, डॉ अंजू कनौजिया, डॉ अनीता वर्मा डॉक्टर ममता रानी, डॉक्टर शिवा खान,पूजा पांडे प्रधानाचार्य श्वेता देवी बालिका इंटर कॉलेज अनूप नगर , श्रीमती मधुमिता हेलो प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहकार भारती, मीरा शुक्ला , शिखा मिश्रा जैसे अनेक हस्तियों , शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा सामाजिक सरोकार से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कर पाठक, प्रदेश मंत्री विष्णु दुबे, मंडल प्रभारी डॉ अरविंद मिश्रा, कर्नल केसी मिश्र, महिला कल्याण विभाग की रीता पांडे, पूर्व मजिस्ट्रेट नवीन पांडेय,विनोद कुमार शुक्ला जैसे अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक ने किया।