Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जनपद वासियों को दी होली की बधाई

बस्ती । सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जनपद वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने अपने संदेश में कहा है कि रंगों का त्‍यौहार होली परिवार और दोस्‍तों के लिए एक साथ आने और जीवन के सहज आनंदमय उत्‍सव की भावना का आनंद लेने का पर्व है। महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने ने कामना की कि यह अवसर शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशी लाए तथा हमारे समाज के मैत्री बंधन को मजबूत करे। उन्‍होंने कामना की है कि रंगों का यह त्‍यौहार सभी के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आयेगा। सदर विधायक ने कहा कि त्‍यौहारों से लोग एक दूसरे से जुडते है जिससे सामाजिक सौहार्द और एकता बनी रहती है। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि होली यानी रंगो का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए।।