Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

नदी में रासायनिक पदार्थ छोड़े जाने के मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत

भाजपा नेता नितेश शर्मा ने सीएम शिकायत कर कारवाई का मांग किया

बस्ती। कुआनों नदी में विषैला रासायनिक पदार्थ छोड़े जाने के मामले को संज्ञान में लेकर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करके दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई का मांग किया।
प्रेस को विज्ञप्ति जारी करके भाजपा नेता नितेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 जून को बभनान शुगर के द्वारा बिसुही तथा कुआनाें नदी में विषैला रासायनिक पदार्थ और अपशिष्ट छोड़ा गया है। जिससे नदी का जल प्रदूषित होने के कारण जलीय जीव तथा मछलियों की बड़ी पैमाने पर मृत्यु हुई है। कहा कि नदी सैकड़ों गांवों तथा जंगली इलाकों से होकर गुजरती है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण अपने पशुओं को घास चराने नदी के तट पर आते हैं तथा पशु नदी के पानी का सेवन करते हैं। ऐसे में शुगर मिल द्वारा नदी में अपशिष्ट छोड़ने स्थानीय क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। मरी हुई मछलियों को बाजार में बेचा जा रहा है। जिससे जनहानि का भी खतरा बना है। कहा कि उक्त प्रकरण बहुत ही गंभीर है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करके दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई का मांग किया।