Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

होली से पहले कर्मचारियों को वेतन दे सरकार -संजय द्विवेदी

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन महामंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार होली से पहले कर्मचारियों का वेतन भुगतान करे। सरकार हमारी पांच सूत्रीय मांगों को समय से नही मानी तो बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 2023 का वहिष्कार का किया जायेगा।

श्री द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली को आरोप आर पार का संघर्ष किया जायेगा। संघर्ष को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अन्य ट्रेड यूनियन से भी सहयोग मांगा जायेगा। एनपीएस धारक कार्यरत/ सेवानिवृत्त शिक्षक – शिक्षिकाओं के प्रान खातों में पूर्ण राशि (राज्यांश सहित) दर्शाई जाए। अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण हो और रोके गए वेतन को तत्काल निर्गत किया एवं। वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7(4) के संशोधन को वापस लिया जाए तथा पूर्व में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार उनकी सेवा नियमावली एवं मानदेय घोषित किया जाए।
श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं एवं मूल्यांकन सहित सभी दरों को सीबीएसई के बराबर किया जाए एवं वर्ष 2018 से अब तक के सभी अवशेषों को शीघ्र भुगतान किया जाए। बैठक में 18 मंडलों के पदाधिकारियों के साथ साथ सभी प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान यूनुस अख्तर खान, मुनीर आलम, मोहिबुल्लाह खान, विनोद चौरसिया, कमर आलम, अरशद जलाल, तारकेश्वर सिंह, अभय शंकर शुक्ला, अब्दुल मुद्दसीर खान, श्याम करन भारती, विजय यादव, विंध्याचल सिंह, पुनीत कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद आफ़ताब आलम अंसारी, गोपाल जी सिंह, दिनेश चंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार, सोने लाल पटेल, फिरोज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।