Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिसकर्मियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया

बस्ती । पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत व युवा भारत के तत्वावधान में *सर्वे सन्तु निरामयः* के पवित्र संकल्प के साथ जिले के हजारों परिवारों ने वर्चुअल योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय, आदित्यनारायन गिरी ने पुलिस अधीक्षक के आमंत्रण पर पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिसकर्मियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। योग प्रशिक्षक आदित्यनारायन गिरी ने योग के पश्चात सामूहिक संकल्प दिलाया व पुलिस अधीक्षक को योग की पुस्तक भेंट की। योग शिक्षिका शन्नो दुबे ने महिला पुलिसकर्मियों का सहयोग किया। इससे पूर्व सूक्ष्म धूम्रयज्ञ तकनीकी से पर्यावरण को शुद्ध किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सी ओ व आर आई ने मंत्र के साथ योगाभ्यास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वनाथ प्रसाद शर्मा, नवल किशोर चौधरी, अनुराग शुक्ल, अवधेश पाण्डेय ने भी योग की अनिवार्यता पर बल दिया। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने आर्य समाज गान्धी नगर बस्ती में वर्चुअल योगाभ्यास कराया। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि योग और आयुर्वेद हमारी जीवन शैली है जिले के प्रत्येक घर में जन-जन तक योग को पहुंचाने के लिए संस्था कृत संकल्प है। इसकी पूर्ति के लिए हमारे योग शिक्षक अनवरत लगे हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य योग शिक्षकों द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योगासन प्रणायाम-शिथिलीकरण, ग्रीवा संचालन, कटिचालन, ताडासन, वृक्षासन, पाद हस्तानासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोण आसन, दण्डासन, भद्रासन सहित कपालभाति, नाडीशोधन, तथा भ्रामरी प्रणायाम कराते हुए तनाव मुक्त रहने हेतु ध्यान का अभ्यास कराया साथ ही इससे होने वाले लाभ भी बताये। योगदर्शन के रचयिता महर्षि पतंजलि के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय योग दर्शन शारीरिक व मानसिक रोगों को तो मात देता ही है साथ ही कोरोना जैसे घातक वायरस के प्रभाव को भी समाप्त करने में समर्थ समर्थ है। डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा महर्षि पतंजलि ने योगदर्शन की रचना कर भारत ही नहीं पूरे विश्व को निरोगी काया देते हुए मोक्ष का रास्ता दिखाया आज पूरे विश्व में एक समय में एक जैसी साधना करते हुए लोगों ने सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वें सन्तु निरामयाः का उद्घोष करके एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया है। निश्चय ही इससे पूरे विश्व को लाभ हो रहा है। अंत में सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए मुख्य संरक्षक डा0 प्रवेश कुमार ने जिला कारागार में योगाभ्यास कराते हुए लोगों को नियमित प्राणायाम व योगासन की प्रेरणा दी।
संगीता यादव जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने विश्व योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करने और कराने वाले योग शिक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, रुक्मिणी मिश्रा, सत्या पाण्डेय, चंद्रप्रकाश चौधरी, यशवंत पटेल, रंजीत चौधरी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, नवल किशोर जी सत्या पाण्डेय,संदीप कुमार,राहुल श्रीवास्तव, पी पी शर्मा, भानू बाली, रामनाथ, निर्मला देवी, आर के सिंह, दीपू सिंह, भूपेंद्र सिंह, जवाहर लाल, ममता देवी, सुरेन्द्र शर्मा, ममता देवी, शिवनारायन रक्षाराम, शशिकला श्रीवास्तव, हरीश यादव, रजनी मिश्रा, कामना पाण्डेय, सुभाष सोनी भानपुर, पंकज मणि त्रिपाठी, शन्नों दूबे, घनश्याम सिंह भानपुर, सुष्मिता गुप्ता अनिल श्रीवास्तव रुधौली ब्लाक, बृजेश योग प्रचारक हरैया, सहित अनेक योग शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।