Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चित्रांश क्लब की महिला विंग का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बस्ती, 19 फरवरी। चित्रांश क्लब की महिला विंग का शपथ ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। क्लब प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने साल 2023 के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सभी ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, संरक्षिक संध्या दिक्षित, संयोजिका प्रतिमा श्रीवास्तव, महामंत्री संजू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव छोटी, उपाध्यक्ष संज्ञा श्रीवास्तव एवं प्रतिभा श्रीवास्तव, सूचना प्रभारी रागिनी श्रीवास्तव को शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा सामाजिक संस्थाओं में चित्रांश क्लब की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। उन्होने यह भी कहा कि समाजसेवा का क्षेत्र बहुत व्यापक है। चित्रांश क्लब को समाजसेवा का दायरा बढ़ाना होगा। बस्ती को चित्रांश क्लब से काफी उम्मीदें हैं।

उन्होने कहा क्लब पदाधिकारियों को नये सत्र की शुरूआत में ही पूरे वर्ष के क्रिकलापों की रूपरेखा तय कर लेनी चाहिये और समय समय पर उन पर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिये। उन्होने नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें दिया। वैष्णवी पाण्डेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इससे पहले डा. श्रेया, दिनेश श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, डा. रामकृष्णलाल जगमग, आशीष श्रीवास्तव, नीलम सिंह, इन्दू चित्रगुप्त आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। दिनेश श्रीवास्तव ने क्लब के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा समाजसेवा का क्षेत्र बेहद चुनौतीपुर्ण है। एक सामाजिक कार्यकर्ता को परिवार से लेकर समाज तक सभी से सामंजस्य बनाकर चलना पडता है।

शपथग्रहण समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द पाण्डेय, संयोजिका प्रतिमा श्रीवास्तव, संरक्षिका संध्या दिक्षित, योग शिक्षिका संगीता यादव, सदर विधायक की पत्नी रचना यादव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, डा. केके प्रजापति, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, उमंग शुक्ल, अपूर्व शुक्ल, रंजीत श्रीवास्तव, डा. राजेन्द्र राही, डा. अजीत श्रीवास्तव, नीलम सिंह आदि ने क्लब के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया। अंत में संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने सभी के प्रति आभार जताया।

उप निरीक्षक संतोष सिंह, महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय, रेखा चित्रगुप्त, राजेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, संतोष सिंह, अजय श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, शेषनरायन गुप्ता, जी रहमान, अतुल चित्रगुप्त, उदयशंकर श्रीवास्तव, अजय गोपाल श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, रामसजन यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, डा. अरविन्द चौधरी, मो. इसमाइल, रणदीप माथुर, पवन प्रजापति, गौरव प्रजापति, ममता श्रीवास्तव, शीला पाठक, किरन पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, गीता पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, अपराजिता सिन्हा, प्रीती श्रीवासतव, मजू श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, प्रभुजोत सिंह, भक्तिनरायन लाल श्रीवास्तव, राहुल श्रीवासतव आदि मौजूद रहे।