Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

कुदरहा-नौरहनी मार्ग जर्जर,श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा विकास खंड के कुदरहा-नौरहनी मार्ग बर्षो से जर्जर होने के कारण यात्रा करना जोखिम भरा हुआ है। पवित्र सरयू नदी के नौरहनी घाट को जाने वाले इस मार्ग पर आयें दिन छात्र-छात्राएं व अन्य राहगीर गिर कर घायल हो रहें है।श्रद्धालु इस मार्ग से हर रविवार को पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के लिए जाते है साथ ही साथ दूरदराज के लोग सरयू नदी के नौरहनी घाट पर शवो का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं । फिर भी जन प्रतिनिधियों का इस तरफ कोई ध्यान नही है। जिम्मेदार आँख मूंदे है।

बालू खदान से ओवरलोड बालू भरे ट्रक और ट्राली आने जाने के कारण कुदरहा-नौरहनी मार्ग टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से यात्रियों को इसका अंदाजा नहीं लग पाता है और यात्री गिरकर घायल हो रहे हैं। पवित्र सरयू नदी के घाट पर स्नान करने के लिए हर रविवार श्रद्धालुओं का रेला रहता है और क्षेत्र के दूरदराज के लोगों का शवों के दाह संस्कार के लिए आने जाने का यह मुख्य मार्ग है। क्षेत्र के मटियरिया,परेवा, राजा टेंगरिहा, चिलवनिया, महुआपार खुर्द, मसोढ़वा सहित दर्जनों गांव का ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा आने-जाने का मुख्य मार्ग है फिर भी जिम्मेदार इस मार्ग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।