Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

छात्राओं की प्रस्तुति ने इस भावुक पल को यादगार बना दिया : ब्लूमिंग बड्स स्कूल में हुआ गुडलक पार्टी का आयोजन, सीनियर्स छात्राओं को दी गई विदाई

संतकबीर नगर। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान प्रभा सेवा समिति ग्रुप की ब्लूमिंग बड्स एकेडमी खलीलाबाद में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का समापन हुआ, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी के साथ अपने सीनियर्स को विदाई दी। स्कूल प्रांगण में सीनियर्स छात्र एवं छात्राएं और जूनियर्स छात्र-छात्राओं ने मिलकर खूब मस्ती की। सीनियर्स ने शानदार पोशाक पहनकर प्रवेश किया तो जूनियर्स ने जोरदार स्वागत किया और शिक्षकों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में गुडलक पार्टी कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर्स के परफॉरमेंस से हुई। जिसमें जूनियर्स ने उत्साहपूर्वक सीनियर्स के लिए विदाई गीत प्रस्तुत किए; उन्होंने.. बता मेरा यार सुदामा रे, भाई घणे दिना में आया… सहित अलविदा गीत गाए, इन प्रस्तुतियों से यहां भावनाओं से भरा माहौल बना दिया। विद्यार्थियों के विदाई समारोह के दौरान प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई भी समस्या न आने पाए, इसके लिए प्रभा सेवा समिति द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं अनवरत रूप से बच्चों के भविष्य सवारने में सेवा प्रदान कर रही हैं। उन्होने कहा कि बच्चों को माता-पिता के बाद स्कूल में ही संस्कार और विद्याज्ञान मिलता हैं। बच्चों को अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और बड़ों और अध्यापकों के प्रति सम्मान रखना चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे यह विश्वास है कि यह विद्यार्थी भविष्य में स्कूल, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे। क्योंकि देश का भविष्य इन्हीं विद्यार्थियों पर है। इसके बाद उन्होने को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित भी किया। इस विदाई समारोह में छात्राओं के चेहरे पर कहीं गम तो कहीं खुशियां झलकती नजर आई. इसके बाद छात्राओं की समूह नृत्य प्रस्तुतियां हुईं, जहां पारंपरिक और आधुनिक हिंदी फिल्मों के गीतों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज में अपनी अंतिम यादों का आनंद लेने के लिए सीनियर्स के लिए आनंद और संगीत का माहौल बनाया गया। छात्राओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र होने के नाते वे हमेशा अपने कॉलेज के दिनों को याद रखेंगे। प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम संपादित किए जाने चाहिए, जिसमें उनके सामाजिक शैक्षणिक चारित्रिक एवं नैतिक गुणों का परिचायक हो। संस्था में पढ़कर निकलने वाले बच्चे जब समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे तो विद्यालय उनके माता गुरु में भी ऊर्जा का संचार होगा। इस मौके पर एकेडमिड हेड गिरीश चंद्र मिश्रा, वीएन शुक्ला, पीएन शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, राजेश कुमार पांडेय, विजय कुमार, रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे।