Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन बहाली समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने विधायक कविन्द्र चौधरी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में  संघ  पदाधिकारियों, शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ को पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने के साथ ही 4 प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल  ने विधायक कविन्द्र  चौधरी को बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षा कर्मी, नियोजित शिक्षक आदि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाने, सातवे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, राज्य कर्मचारियों एवं राजकीय शिक्षकों की भांति परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मियों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति अर्जित अवकाश सुविधा बहाल करने, शिक्षकों के स्थानान्तरण और पदोन्नित समयबद्ध ढंग से किये जाने, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, परिषदीय विद्यालयों की परिसम्पत्त्यिों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय में चौकीदार की व्यवस्था करने, रसोइयों को नियमित करने और सभी विद्यालयों में बच्चो के बैठने हेतु डेस्क, बेंच की व्यवस्था आदि सवालों को लेकर संघ द्वारा निरन्तर संघर्ष किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि  कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि उनका प्रयास होगा कि शिक्षक समस्याओें का प्रभावी समाधान कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चौधरी, रजनीश मिश्र आदि शामिल रहे।