Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

दबंगों द्वारा बंद की गई सार्वजनिक नाली को खोलवाने की मांग

बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भैसा पाण्डेय निवासी जर्नादन पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र देकर दबंगों द्वारा अवरूद्ध किये गये सार्वजनिक नाली को खोले जाने का आग्रह किया है।

पत्र में जर्नादन पाण्डेय ने कहा है कि भैसा पाण्डेय गांव में ग्राम पंचायत के खर्चे से सार्वजनिक नाली का निर्माण कराया गया था। इस नाली से अनेक लोगों के घरों का पानी निकलता है जो गांव के बाहर ग्रामसमाज के गड्ढे में जाकर गिरता है। गांव के ही दबंग प्रदीप पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, राधेश्याम, रामदत्त आदि ने नाली के बने हुये चैम्बर में ईट और मिट्टी डालकर बंद कर दिया है।  घरों का पानी नाली में न जाने के कारण गंदा पानी लोगों के आंगन में इकटठा हो रहा है। बदबू के कारण जहां गंदगी फैलने की आशंका है वहीं घरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जर्नादन के अनुसार उनके पिता हरीराम पाण्डेय इस सवाल को लेकर कई अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाया था, इसी चिन्ता में उनका निधन भी हो गया किन्तु समस्या ज्योें की त्योें बनी हुई है।  मांग किया है कि व्यापक जनहित में अवरूद्ध किये गये सार्वजनिक नाली को खोलवाया जाय जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी ग्राम समाज के गड्ढे तक जा सके।