Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

रविदास जयंती पर बनकटी में हुआ मेले का आयोजन

बस्ती/बानपुर(मुकेश कुमार)संत रविदास जयंती पर सोमवार को बनकटी नगर पंचायत कस्बे की महुली मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे पर भारी भीड़ के बीच मेले का आयोजन किया गया जहां नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से दर्जनभर से अधिक झांकियां लाई गईं । नगरपंचायत के चंद्रनगर,सूर्यनगर,आजाद नगर,अम्बेडकर नगर,लक्ष्मी बाई नगर,शंकर नगर,राजेन्द्र नगर व कृष्णा नगर सहित विभिन्न वार्डों की झांकियां बनकटी लाई गईं ।मेले में बनकटी क्षेत्र के तमाम गांवों के लोग मेले में जमकर खरीद फरोख्त किये । मेले में धर्मेंद्र गौतम,उदयराज गौतम,प्रदीप कुमार समेत तमाम वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास के बातों को जीवन मे आत्मसात करने की बात कही । वहीं लालगंज पुलिस टीम मेले में पूरी तरह मुस्तैद रही । बनकटी नगर पंचायत के अलावा क्षेत्र के कंचनी, सिंसई बानपुर, ठोकवा आदि गांवों में भी संत शिरोमणि रविदास के जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई और बनकटी समेत कंचनी में भी वृहद मेले का आयोजन हुआ। बनकटी के सूर्य नगर वार्ड में धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मेला आयोजित किया गया था जहां कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उदय राज गौतम ने कहा कि संत रविदास जैसे महात्मा के आदर्शों से हमें सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि काशी में जन्मे संत रविदास के भक्त पूरे देश में फैले हुए हैं। आज के समय में संत रविदास के आदर्शों को आत्मसात कर हम समाज को एक सूत्र में रख सकते हैं। उन्होंने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था। जिससे एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की, बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लाल बिहारी ,प्रदीप कुमार गौतम, शिवम राव ,कृष्णा गौतम,सूरज चौहान ,मोहम्मद कलीम,अजय , शिवमूर्ति मास्टर, अवधेश प्रधान, गोकुल प्रसाद ,अंकित राव ,सुनील कुमार , रामकरन व हरिगोविंद समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।