Saturday, July 6, 2024
क्राइम

युवती को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन कराया धर्मांतरण, 8 आरोपियों पर केस दर्ज

गोंडा।  गोंडा में लव जेहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने एक युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसका धर्मांतरण कराकर उसे इस्लाम कबूल करा दिया। अब युवती को दुबई भेजने की साजिश रची जा रही है। इस मामले को लेकर जब युवती के पिता ने पुलिस ने शिकायत की तो आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। अब इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराने, धार्मिक उन्माद फैलाने व साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने युवक को पकड़कर जेल भेज दिया था लव जेहाद का यह सनसनीखेज मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक गांव की रहने वाली युवती को मुस्लिम बिरादरी का एक युवक पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर कुछ दिन पहले भगा ले गया था। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ दिन बाद युवती को बरामद कर इस मामले में युवक को जेल भेज दिया था। इस शिकायत से नाराज आरोपी के परिजनों ने सोमवार की रात पीड़ित युवती के घर में घुसकर उसके परिजनों से मामले में सुलह का दबाव बनाया। जब परिजनों ने सुलह से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई और पीड़िता के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया।

लव जेहाद का यह सनसनीखेज मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक गांव की रहने वाली युवती को मुस्लिम बिरादरी का एक युवक पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर कुछ दिन पहले भगा ले गया था। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ दिन बाद युवती को बरामद कर इस मामले में युवक को जेल भेज दिया था। इस शिकायत से नाराज आरोपी के परिजनों ने सोमवार की रात पीड़ित युवती के घर में घुसकर उसके परिजनों से मामले में सुलह का दबाव बनाया। जब परिजनों ने सुलह से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई और पीड़िता के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया।

पीड़िता के पिता का आरोप है आरोपी युवक व उसके परिजनों ने युवती का जबरन धर्मांतरण करा दिया है और उसे दुबई भेजने की साजिश रच रहा था। इस मामले में आरोपी के परिजनों को विदेश से भी फंडिंग किए जाने का आरोप है। पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को मानसिक रूप ये विक्षिप्त बताते हुए उसकी जांच कराने की मांग भी की है। फिलहाल, पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों समेत करीब दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने, धार्मिक उन्माद फैलाने व साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि पीड़िता के पिता के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।