Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य वीर दल ने वसंतोत्सव को अमर शहीद वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस के रूप में मनाया

बस्ती।आर्य वीर दल बस्ती के बच्चों ने
बसन्तोत्सव को अमर शहीद वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने वाग्देवी सरस्वती की वैदिक मंत्रों से आराधना की तत्पश्चात वीर हकीकत राय को वैदिक यज्ञ के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आचार्य देवव्रत आर्य मण्डलपति आर्य वीर दल बस्ती ने बताया कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, पारसी, जैन, बौद्ध आदि मत है और इन सबका मत या मजहब का मूल स्रोत सत्य सनातन वैदिक धर्म ही है वीर हकीकत राय को कुछ मजहबी लोग जबरन इस्लाम मत को स्वीकार करने का दबाव दे रहे थे
पर वे अपने मानव धर्म पर ही अडिग थे जिसके लिए उन्हे बीच चैराहे पर
मृत्यु दण्ड दिया गया और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया पर उनके चेहरे पर अपूर्व तेज थी भय या निराशा के कोई चिह्न नहीं थे क्योंकि वे पुनर्जन्म को मानने वाले थे जो काम जीकर न कर पाये वो मरकर कर दिखाया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत कविता के द्वारा अमर हुतात्मा को नमन किया। योग शिक्षक आदित्यनारायन गिरि ने बच्चों को आपस में मिलजुल कर रहने का संकल्प दिलाया और कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा है जिस पर चलने वाले व्यक्ति के भीतर दया करुणा मैत्री के भाव होते हैं वह समाज के साथ ऐसा व्यवहार करता है कि उसके कार्य लोगों के लिए आदर्श बन जाते हैं।