Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को मिला जीत का प्रमाण पत्र खिला चेहरा

सतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह)नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर डीएसटीओ ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया । प्रमाण पत्र पाते ही नवनिर्वाचित सदस्यों का चेहरा खिल उठा सभी निर्वाचित सदस्यों ने जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने का वादा किया । वार्ड नंबर 17 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने कहा कि जनता ने मुझे जिस उम्मीद के साथ चुनाव जिताने का काम किया है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। वार्ड संख्या 19 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने कहा कि जनता की भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वार्ड नंबर 8 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कृष्णा चौरसिया ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर प्रकार की कोशिश करूंगा । निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 15 से राम जी फौजी, वार्ड नंबर 8 से बसपा समर्थित कृष्णा चौरसिया, वार्ड नंबर 6 से बसपा समर्थित साकिब अंसारी, वार्ड नंबर 24 से बीजेपी समर्थित अमरीश पाल यादव, वार्ड नं 30 से जावेद आलम,वार्ड नंबर 9 से सपा समर्थित मोहम्मद अहमद, वार्ड नंबर 13 से अख्तर खान, वार्ड नंबर 29 पौली से सपा समर्थित शारदा देवी, वार्ड नंबर 17 से निर्दल अजय कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 18 से सपा समर्थित राम सुरेश चौरसिया, वार्ड नंबर 19 निर्दल बलराम यादव वार्ड नंबर 20 से शैलेंद्र यादव समेत सभी जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान प्रत्याशियों को बधाई देने वालों में खलीलाबाद हनुमानगढ़ी तितौवा के महंत हरी नारायण उपाध्याय उर्फ गुड्डू बाबा, पंकज शर्मा ,वेद प्रकाश पान्डेय, सचिन सिंह, नितिन सिंह, अंकित पाल दानिश खान ने बधाई दी।