Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

जनता का विश्वास खो चुकी है भाजपा- सिद्धार्थ सिंह

बैलगाडी पर सवार होकर पहुंचे समाजवादी, सौंपा 19 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने हर्रैया तहसील मुख्यालय पर धरना देकर जनहित के सवालों पर राज्यपाल को सम्बोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी हर्रैया को दिया। हर्रैया तहसील मुख्यालय समाजवादी पाटी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. आवास विकास परिषद उपाध्यक्ष बैलगाडी पर सवार होकर पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा।
सपा के वरिष्ठ नेता राजाराम यादव , रनबहादुर यादव , निर्मल सिंह , श्रीप्रकाश गुप्ता , अरविंद यादव , राहुल सिंह , रणविजय सिंह , सुशील सोनी , आजाद , मोहम्मद अकरम , गौरव सिंह आदि ने कहा कि भाजपा जनता का भरोसा खो चुकी है।
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गो की विरोधी है। लोग अब इनका झूठ समझ गये है। इस सरकार के जिम्मेदार आपदा में अवसर तलाश रहे हैं और नौकरशाही मनमानी कर रही है। किसानों को जमीनों का मुआवजा देने की जगह उन्हें अभियुक्त बनाया जा रहा है। ऐसे जन विरोधी सरकार के दिन लदने वाले हैं।
राज्यपाल को भेजे 19 सूत्रीय ज्ञापन में श्रीराम जानकी मार्ग के किसानों का उत्पीड़न बंद कर मुआवजा दिये जाने, ध्वस्त पैकोलिया- शिवाघाट, कप्तानगंज भिऊरा मार्ग का निर्माण किये जाने, दलपतियापुर के किसानों के कृषि योग्य भूमि को ठोकर निर्माण में लेने हेतु सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा दिये जाने, महिलाओं, बहनों की सुरक्षा, दुष्कर्म मामलों में त्वरित कार्यवाही, वाल्टरगंज, रूधौली के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाने, बस्ती, वाल्टरगंज चीनी मिलों की नीलामी रोकने, बंद चीनी मिलों को चलाये जाने, भाजपा किसानों की आय दो गुनी करने का वादा पूरा करे, ध्वस्त कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने, सरयू, मनवर, कुंआनों नदी के बाढ के पानी से हुये किसानों के फसलों की क्षतिपूर्ति दिलाने, विधानसभा कप्तानगंज क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो का निर्माण कराये जाने, विकलांगों की पेंशन समय से उपलब्ध कराने, किसानों को खाद, बीज, दवा आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, बढ़े हुये तेल मूल्य को वापस लेने, मोहम्मद आजम खान, उनकी बीमार पत्नी को रिहा किये जाने, कोरोना महामारी में हुये मेडिकल घोटाले की सीबीआई से जांच किये जाने, अल्पसंख्यक दलितों, पिछड़ों का उत्पीड़न बंद करने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में अजय यादव, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, अखिलेश यादव, प्रदीप यादव मुलायम के साथ ही बड़ी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।