Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

व्यक्तिगत जीवन में नियमों का पालन करते हुए हम संविधान की रक्षा कर सकते हैं-गोपाल कृष्ण अग्रवाल

बस्ती। स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुर्तीहट्टा बस्ती में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा देशभक्ति नारों व गीतों के साथ भव्य प्रभात फेरी निकली गयी। विकलांगता के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गोपाल कृष्ण अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। ध्वज फहराने के पश्चात संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में नियमों का पालन करते हुए हम संविधान की रक्षा कर सकते हैं। कहा कि हमारे संविधान में देश के हर नागरिक को समान अधिकार दिए हैं। स्त्री पुरूष में किसी तरह का भेद नहीं किया है। प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1929 को महात्मा हंसराज की अगुवाई में आर्य वीर दल की स्थापना हुई थी तभी से लेकर के यह संगठन राष्ट्र की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है और देश के नौनिहालों को कर्तव्य शिक्षा देश प्रेम इत्यादि के साथ सर्वांग सुंदर व्यायाम सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार इत्यादि के माध्यम से चरित्र निर्माण की शिक्षा दे रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक आदित्यनारायन गिरि ने अपने गीतों चुटकुलों एवं ज्ञानवर्धक बातों से बच्चों को प्रेरणा दी। कहा किआज आवश्यकता है कि हम अपने देश के संविधान का पालन करते हुए उसकी रक्षा करें।
बच्चों ने कार्यक्रम में स्वागत गीत, दहेज गीत, बसंत गीत, सरस्वती वंदना, ईश्वर स्तुति मंत्र, भाषण सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नुक्कड़ नाटक मोबाइल प्रस्तुत कर बच्चों ने मोबाइल की हानियों से अभिभावकों व सहपाठियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रियंका, शिवांगी, दिनेश मौर्य, अनूप कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया साथ ही अरविन्द श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रेरक गीत के माध्यम से संविधान के मुख्य सन्देश बताए। प्रधानाध्यापक गरुणध्वज पाण्डेय ने बसन्त पंचमी तिथि पर हुए अमर हुतात्मा वीर हकीकत राय के बारे में बताकर सबको भावुक कर दिया। पुरस्कार व मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।