Sunday, January 19, 2025
बस्ती मण्डल

चंद्रशेखर हुए पीसीएफ बस्ती मंडल के नए क्षेत्र प्रबंधक

बस्ती।स्थानांतरण के पश्चात नवागत पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।अपने कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने विभागीय निर्देशों और जनहित के कार्यों को विशेष प्राथमिकता के तौर पर बताया ।क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्वतंत्र चेतना को बताया कि बस्ती मंडल के तीनों जनपदों का सघन भ्रमण कर रहा है। इस दौरान मिली हुई खामियों को दूर करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने रवी अभियान मे उर्वरक आपूर्ति एवं धान खरीद को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आवाहन अपने कर्मचारियों को किया है। उन्होंने पीसीएफ के पुराने रिकार्डों को देखते हुए अपने जिला प्रबंधक बस्ती अमित चौधरी की प्रशंसा की है।