Sunday, April 21, 2024
बस्ती मण्डल

अब भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से देश का वास्तविक इतिहास बच्चों को पढ़ने को मिलेगा-गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती 5 जनवरी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का 28वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय सहित तहसीलों एवं ब्लाक स्तर पर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सामूहिक योग कक्षा से हुआ जिसमें योग शिक्षकों ने साधकों को अष्टांग योग एवं ध्यान का अभ्यास कराया। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि अब योग शिविरों में ध्यान का समय न्यूनतम 5 मिनट का होगा जिसमें तनाव डिप्रेशन आदि के अनुसार समय को घटाया बढ़ाया जा सकेगा। कहा कि आगामी तीन महीनों में ब्लाक स्तर पर तीन, पाँच व सात दिवसीय बड़े शिविर के आयोजन किये जायेंगे एवं नयी कक्षायें स्थापित की जायेंगी। इस अवसर पर वैदिक यज्ञ कराते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि योगऋषि स्वामी रामदेव ने भारत स्वाभिमान की स्थापना कर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वदेशी का प्रचार कर विदेशी कम्पनियों को चुनौती दी है। अब भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से देश का वास्तविक इतिहास बच्चों को पढ़ने को मिलेगा। यज्ञ में पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत, युवा भारत एवं महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी आहुतियाॅ दी। इस अवसर पर नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने केन्द्रीय निर्देशानुसार अगामी कार्ययोजना बताई। सुभाष सोनी तहसील प्रभारी भानपुर ने कहा कि भारत स्वाभिमान लोगों को समृद्धि से समाधि की ओर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। संस्था ने अपने आन्दोलनों एवं योग शिविरों के माध्यम से पूरे भारतवासियों के स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया जिसके कारण देश में व्यवस्था परिवर्तन हुआ और पूरे विश्व में भारत का नाम बढ़ा है। शन्नो दुबे योग शिक्षिका ने स्वदेशी संकल्प को दोहराते हुए बहनों की सहभागिता का आश्वासन दिया साथ ही बताया कि बालिका विद्यालयों में योग शिविरों के आयोजन किये जायेंगे। योग शिक्षक रामकुमार वर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी से योग शिविरों के माध्यम से पुनः योग एवं आयुर्वेद के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा। कहा कि आने वाले दिनों में योगगुरु स्वामी रामदेव जी के निर्देशानुसार मोटापा, मधुमेह, तनाव आदि रोगानुसार योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा साथ ही युवा भारत के द्वारा बच्चों एवं युवाओं के लिए विशेष योग शिविर लगाये जायेंगे जिससे जनमानस को रोगमुक्त किया जा सके। इस अवसर डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति,आदित्य नारायण गिरि योगरत्न, अनूप कुमार त्रिपाठी, दिनेश मौर्य , नितीश कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, अनीशा मिश्रा, शिवांगी, आकृति दुबे, साक्षी कसेरा, ईशा बरनवाल, अंशिका पाण्डेय, प्रियंका, राधा देवी, रामरती देवी, विक्रमादित्य सिंह आदि ने स्वदेशी के प्रचार में भारत स्वाभिमान के योगदान की चर्चा की।