Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

आचार्य पं वाचस्पति द्विवेदी के निधन पर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाने महुली पहुंचे डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर।सूर्या ग्रुप के निदेशक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी सोमवार को महुली कस्बा पहुंचे। जहां पिछले दिनों महुली के पूर्व प्रधान एवम् क्षेत्र के सुविख्यात आचार्य पं वाचस्पति द्विवेदी का हृदयाघात के चलते निधन हो गया था। सूर्या के चेयरमैन डा उदय ने महुली स्थित स्व द्विवेदी के आवास पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात किया। दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्व द्विवेदी धर्म के सच्चे प्रवर्तक के साथ साथ एक सच्चे इंसान भी थे। हमेशा पीड़ितों और मजलूमों की मदद के लिए चिंतित रहने के साथ गरीबों को अधिकार दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहते थे। डा चतुर्वेदी ने कहा कि आचार्य द्विवेदी के निधन से समाज ने एक मजबूत धर्मावलंबी के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व को खो दिया है। उनका निधन समाज के साथ साथ उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। डा चतुर्वेदी ने दिवंगत आचार्य के बड़े पुत्र कमल नरायन द्विवेदी को ढांढस बंधाते हुए उन्हें पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव,भाजपा नेता राजीव गुप्ता, शंकर यादव, सुभाष तिवारी, आनंद ओझा, मसलहुद्दीन, सुखई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।