Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

भ्रष्टाचार का अड्डा बना ए० डी० ओ० समाज कल्याण कप्तानगंज कार्यालय

– पेंशन रिपोर्ट लगाने के नाम पर ए0 डी0ओ0 समाज कल्याण प्रीती वर्मा द्वारा की जा रही जमकर धन उगाही

कप्तानगंज बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज में तैनात ए0डी0 ओ0 समाज कल्याण प्रीती वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में घोटाले की चर्चा जिले में तेजी से चल रही है ।
आपको बता दें कि विकासखंड कप्तानगंज के विभिन्न ग्राम पंचायतों के पेंशन पात्र लाभाथियों से मनचाहा सुविधा शुल्क न पाने पर ए० डी० ओ० समाज कल्याण प्रीती वर्मा द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाया जा रहा है । पेंशन में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 500 से 2000 रुपये तक की मांग की जाती है और यदि लाभार्थी द्वारा मनचाहा सुविधा शुल्क नहीं दिया जाता है तो पेंशन आवेदन को कोई कारण दिखाकर निरस्त कर दिया जाता है अथवा पेंशन आवेदन को पेंडिंग कर दिया जाता है । विकासखण्ड कप्तानगंज में सैकड़ाें से ऊपर आवेदन पर सुविधा शुल्क के अभाव में रिपोर्ट नही लगायी जा रही है । पात्र लाभार्थी ए0डी0ओ0 समाज कल्याण कप्तानगंज कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं । और अधिकतर ग्राम पंचायतों में पेंशन लाभार्थियों का आधार सत्यापन रोक कर प्रीती वर्मा पहले से ही काले कारनामों की चर्चा सुर्खियों में है । शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ दिलाने के नाम पर भी 5000 रुपये का सुविधा शुल्क प्रीती वर्मा द्वारा लिया जाता है । विकासखण्ड पर दिनांक-14 -12-2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ था जिसमें कप्तानगंज ब्लाक से 52 एवं गौर ब्लाक से 49 शादी की जोड़ियों की शादी हुई थी । प्रीती वर्मा ने सामूहिक विवाह की सूची को लेकर मीडियाकर्मियों को नही दी थी सूची को लेकर सीडीओं राजेश कुमार प्रजापति से भी बात की गयी थी लेकिन सीडीओ सामूहिक विवाह की सूची को मीडिया को दिलाने में असफल रहे । प्रीती वर्मा के अवैध धन उगाही से पात्र लाभार्थी दर-दर भटकने को मजबूर है । प्रीती वर्मा विधायक की करीबी बताकर धड़ल्ले से भ्रष्टाचार कर रही है । इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया लेकिन जिला समाज कल्याण अधिकारी का फोन रिसीव नही हुआ ।