Sunday, May 5, 2024
हेल्थ

सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा प्रवेश प्रारंभ

– डी फार्मा और बी फार्मा के छात्रों के लिए सूर्या ग्रुप ने दी सौगात

संतकबीरनगर। शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम बनाने वाले जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रखते हुए जहां सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाते हुए जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लोगों के लिए एक अलग सौगात दी थी वही जल्द ही सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग होम की कक्षाएं जल्द ही प्रारंभ होंगी वहीं सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी की तरफ से डी फार्मा में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र विद्यालय के दिए हुए नंबर पर संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं वहीं आगामी सत्र से सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में बी फार्मा की कक्षाएं भी प्रारंभ की जाएंगी जिससे गीले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के छात्रों के लिए मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए जल्द ही जहां सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग होम की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी वहीं सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में बी फार्मा की मान्यता मिल चुकी है जिसके लिए प्रवेश जारी है छात्र-छात्राएं विद्यालय के दिए गए नंबर पर संपर्क कर अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं मीडिया से बातचीत में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द ही जिले के लिए एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा जिससे जी ने ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों के लिए यह मेडिकल कॉलेज वरदान साबित होगा।