Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

बेगम खैर इण्टर कालेज में यातायात जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम

बस्ती। बेगम खैर बालिका इण्टर कालेज बस्ती में यातायात सुरक्षा सम्बन्धी नियम के विषय में बच्चों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि दुर्घटना में अधिकांश मौतें हेल्मेट न लगाने वालों की होती है। इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट को अवश्य लगायें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।
यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह एवं महिला थाना प्रभारी भाग्यमती पाण्डेय ने कहा कि सड़क को सदैव जेब्रा क्रासिंग से ही पार करें इसके अलावा अन्य स्थान पर सड़क पार करते समय दायें व बायें अवश्य देख लें।
प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियम का स्वयं पालन करें तथा अभिभावकों को भी जागरूक करें।
इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा रौनक, कक्षा 9 की जैनब एवं कक्षा 7 की प्रांजल ने कत्थक नृत्य भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर श्रीमती अल्का पाण्डेय, सबाना, रीता देवी, खालिदा परबीन, हेमलता, संगीता, प्रेमलता, सावित्री उपाध्याय, मु0 फातिमा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।