Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बेलहर केंद्र व्यवस्थापक बदलने से भड़के माध्यमिक शिक्षक

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय इंटर कालेज पारस नगर बेलहर में मनमाने ढंग से केंद्र व्यवस्थापक बदलें जाने से नाराज शिक्षक जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर मिले। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने जिलाधिकारी को बताया की प्रबंधक पुत्र व जिला विद्यालय निरीक्षक ने साजिश करके योग्य व निष्ठावान प्रधानाचार्य पिकूल भारद्वाज को पद से हटाकर अपमानित किया जा रहा है, और विविध प्रकार से धमकी दी जा रही है। इसे किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को चरागाह बना दिया गया है। पूरे कार्यालय के प्रत्येक पटल पर फर्जी वी रिटायर बाबू काम कर धन उगाही कर रहे हैं। नियुक्त लिपिक राकेश मणि त्रिपाठी को कार्यभार ग्रहण नही कराया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण, केन्द्र व्यवस्थापक बनाने में, एरियर भुगतान, पदोन्नति व चयन वेतनमान निर्धारण आदि कार्यो में कठिनाईयां उत्पन्न की जा रही हैं।
उन्होंने बताया की राजमनी (सअ) प्रहलाद राय बालिका इण्टर कालेज खलीलाबाद का अद्यतन वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018, 2019 के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे जनपद के सैकड़ों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। चन्द्र प्रकाश यादव सेवा निवृत्त लिपिक उमरिया बाजार इं0का0 की पेंशन पत्रावली पर लगाये गये आपत्ति का निवारण नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की जनपद के प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों, लिपिकों व अनुचरों के विभिन्न प्रकार के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बृजेश कुमार पाण्डेय बखिरा की पदोन्नति संयुक्त शिक्षा निदेशक के द्वारा कर दी गयी है। किन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से उक्त शिक्षक के पदोन्नित/कार्यभार ग्रहण आदेश निर्गत नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों के एनपीएस एकाउन्ट का अपडेट नहीं किया जा रहा है और न ही एनपीएस लेजर का निर्माण कराया जा रहा है।
दौरान गिरजानंद यादव , मोहिबुल्लाह खान,पिकुल भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, पारसनाथ यादव, जयचंद यादव ,महेश राम ,विंध्याचल सिंह, विजय यादव, जयप्रकाश गौतम, विनोद चौरसिया, ब्रजेश पांडेय, अफजल खान, गोपाल जी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।