Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

वजन कम (वेट लॉस) करने के मामले में बस्ती में लोगो के आइडियल बने मनमोहन श्रीवास्तव काजू

बस्ती। वरिष्ठ भाजपा नेता,अधिवक्ता व फिट इंडिया हिट इंडिया बस्ती के अगुवा मनमोहन श्रीवास्तव काजू वजन कम करने में बस्ती जनपद में लोगो के आइडियल के रूप में उभर रहे है मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने 2 साल में अपनी कड़ी मेहनत व एक्सरसाइज से अपना 35 किलो वजन घटाकर एक रिकार्ड कायम किया है इनके इस प्रभाव को देखकर बस्ती के कई युवा व बिजनेसमैन उनसे टिप्स लेकर कड़ी मेहनत कर अपना वजन कम से करने में लगे है जिन्हें सुबह स्टेडियम ,अमहट घाट व फल उद्यान में कड़ी मेहनत करते देखा जाता है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कि सुबह की कड़ी मेहनत जैसे रनिंग व एक्सरसाइज के द्वारा मैंने अपना वजन लगभग 35 किलो कम किया, जिसमें सही रूप से खानपान,पॉस्टिव विचार व आत्मविश्वास रहना जरूरी है। आजकल के व्यस्ततम दिनचर्या में लोगों को 24 घंटे में से अपने स्वास्थ के लिए कम से कम एक घण्टे का समय निकालना चाहिए।और हम नियमित व्यायाम कर अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रख सकते है। स्वस्थ व फिट रहने से देश और समाज का सही निर्माण होगा। आजकल जो बीमारियां बढ़ रही हैं उसे रोकने के लिए एक्सरसाइज व मॉर्निंग वॉक बहुत ही अति आवश्यक है।मार्केट में तमाम प्रकार के फास्ट फूड व अन्य प्रकार के फ़ूड फैले हुए हैं जिनसे भी हमे परहेज करना चाहिए ,और वजन कम करने लिये किसी प्रकार के केमिकल,सेक व दवा का प्रयोग ना करें वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
हम अपने आप को फिट रख कर के प्रधानमंत्री के अभियान फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान को सफल बना कर देश और समाज का सही निर्माण कर सकते हैं।