Sunday, June 16, 2024
बस्ती मण्डल

विद्यालयों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है-जटाशंकर शुक्ल

बस्ती, 02 नवम्बर। गौर बीआरसी परिसर (बभनान) में ग्राम प्रधानों, विद्यालयों की प्रबंध समिति अध्यक्षों, स्थानीय प्राधिकारियों तथा समस्त प्रधानाध्यापकों की गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये कहा विद्यालयों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। सभी को मुसहा के प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा किये गये प्रयासों से सीख लेना चाहिये।

आपसी सहयोग से विद्यालयों को मॉडल बनाया जा सकता है। खण्ड विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी रमेश कुमार गुप्ता ने कहा विगत वर्षों में परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था बदली है। जन सहयोग और समन्वय के सुखद नतीजे सामने हैं। कई ऐसे विद्यालय हैं जो दूसरों के लिये प्रेरणा स्रोत बने हैं। गोष्ठी में दानबहादुर दूबे, राजकुमार सिंह, अखिलेश पाण्डेय, विनोद कुमार, मुरलीधर, संजय चौहान, जनार्दन प्रसाद शुक्ल, रामजीत यादव, दिलीप कुमार, रामगोपाल पाठक, लालबहादुर, ब्लाक क्षेत्र के प्रधानाध्यापक प प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम में मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा की ओर से उत्कृष्ट कार्य कर रहे 5 प्रधान, 5 प्रबंध समिति के अध्यक्ष व 5 प्रधानाध्यापकों, 12 बीएलओ तथा 12 सहायक अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र तथा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।