Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

हरे-भरे पेड़ों की हो रही कटान प्रशासन मौन

महादेवा/बस्ती। एक तरफ जहां योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने के पर बल दे रही है। वही दूसरी तरफ जिम्मेदारों की मिलीभगत से वन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से हरे- भरे पेड़ काटे जा रहे हैं। क्षेत्र में प्राकृतिक पर्यावरण के दुश्मन लकड़ी माफिया बने हुए हैं। इस कार्य में जिम्मेदारों का उन्हें संरक्षण प्राप्त है। विभाग की मिलीभगत से प्रतिदिन ग्रामीण इलाको मे कही न कही हर रोज जामुन, महुआ शीशम आम आदि पेड़ों की कटाई जारी है।
ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत बनकटी के शंकर नगर वार्ड नंबर दस (रौता) गांव का है। मंगलवार से हरे आम के पेड़ की कटान इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हो रही है। लेकिन वन विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों बेखबर है।
वहीं पर्यावरण के संरक्षक ही चन्द रूपयों के लिए क्षेत्र के हरे – भरे पेड़ों को कटवाकर हरियाली को बरबाद करने पर तुले हुये हैं। जहां सरकारें वृक्षारोपण अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च करके प्रकृत के संवर्धन हेतु कार्य कर रही है।
वही वन माफियाओं वह पुलिस की जुगलबंदी से आए दिन क्षेत्र में हरे- भरे बृक्षों को काटकर पर्यावरण के दुश्मन अपनी रोजी- रोटी चला रहे हैं।

इस संदर्भ में वन विभाग के फारेस्टर आर एन वर्मा से बात किया तो उन्होंने कहा हमारी तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है मैं इस समय वहां नहीं हूं। यह बात पूछे जाने पर कि आप के जगह पर कौन है तो उन्होंने कहा उनके पट्टीदारी में किसी का डेथ हो गया है वह अयोध्या चले गए हैं। डीएफओ नवीन कुमार शाक्य के मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन करते हुए जानकारी लेना चाहा किंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।