Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ

बस्ती। मंगलवार को जिलाधीकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारंभ शास्त्री चौक से किया गया । विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क पर कहीं भी दुर्घटना हो तो हमें रुक कर यथासंभव मदद करनी चाहिए, ऐसे व्यक्ति को प्रति वर्ष “ गुड समेरीटन ” के नाम से पुरस्कार भी गणतन्त्र दिवस की परेड में दिया जाता है। सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमो के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी तथा यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है

यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा । इस कार्यक्रम के अवसर पर एआरटीओ बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति,यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।