Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम ने दिव्यांगों के साथ साझा किया दीपोत्सव की खुशियां

बस्ती । मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में दिव्यांग समाज की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुन्नू शुक्ला के संयोजन में किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप पर्व की खुशियांे को साझा करते हुये कहा कि दिव्यांग समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होने दिव्यांगों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया।
आयोजक मुन्नू शुक्ल ने डीएम को 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, इसमें दिव्यांग अधिकारी अधिनियम 2016 को उत्तर प्रदेश में लागू किये जाने, बैंकलाग के तहत दिव्यांगों की नियुक्ति सुनिश्चित किये जाने, दिव्यांग कोटा जारी किये जाने, सभी दिव्यांगोें को अन्त्योदय राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने, दिव्यांगों के आवास हेतु अलग से प्राविधान किये जाने, दिव्यांगों को आन लाइन रेलवे पास उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिव्यांगों के स्थानीय स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियोें को आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विकलांग कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर दीप जलाकर खुशियां मनायी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार उर्फ राम गोपाल, दिव्यांग पंकज श्रीवास्तव, गनेश, नाजिर, राजेश कुमार वर्मा, छब्बू लाल, महेश कुमार साहू, वारिस, विनोद के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।