Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

बहुरेंगे सहकारी समितियों के भी दिन

बस्ती। मंडल के तीनो जनपदों क्रमशः बस्ती, सिध्दार्थनगर और सन्तकबीरनगर के सभी समितियों के कार्यालय और गोदामों के मरम्मत या पुर्न निर्माण कराये जायेंगे।यह कार्य बस्ती मंडल के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सतीश चंद्र मिश्र के अनवरत पहल से सम्भव होने जा रहा है।श्री मिश्र ने स्वतन्त्र चेतना को बताया कि पैक्स, सहकारी संघ, क्रय विक्रय सहकारी समिति, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार एवं जिला सहकारी संघों के पुनरुद्धार के लिए एन .सी .डी .सी. द्वारा एकीकृत सहकारी विकास योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार की समितियों का चयन किया गया है।
इस परियोजना से समितियों को वित्तीय सहायता अंशदान, ऋण एवं अनुदान के रुप में प्राप्त होगा।जिसका उपयोग सहकारी समितियां अपने जर्जर भवनों के निर्माण, मरम्मत एवं उधार प्राप्त करने के लिए मार्जिनमनी के रुप में उपयोग कर सकेगींं । इसके चलते समितियों के पास जहां एक ओर सुरक्षित भण्डारण की क्षमता बढेगी, वहीं दूसरी ओर आवश्यकतानुसार उधार ग्रहण की क्षमता भी बढेगी। इसी योजना में समितियों में कम्प्यूटरीकरण और सोलर लाइट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ साख समितियों को भी साज सज्जा के मद में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।