Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लखनऊ जायेंगे प्राथमिक शिक्षक

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन अब दिसम्बर में

बस्ती । शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों, शिक्षकों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर होने वाले प्रदेश व्यापी आन्दोलन में 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश के शिक्षक एवं अन्य कर्मी धरना देंगे। इसमें बस्ती की बड़ी भागीदारी होगी।
उन्होने संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों का आवाहन किया कि वे अभी से तैयारियों में जुट जाय और प्रत्येक विकास खण्ड से कम से एक बस पर 70 शिक्षक 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में पहुंचे। कहा कि इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 30 जनवरी 23 को देश की राजधानी नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशवार धरना दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये संघ के मीडिया प्रभारी रबीश मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 नवम्बर को प्रस्तावित जनपदीय अधिवेशन अब एक माह बाद होगा। बैठक में संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, राजकुमार सिंह, सन्तोष कुमार शुक्ल, रामभरत, वर्मा, बब्बन पाण्डेय, दिवाकर सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, विनोद यादव, त्रिलोकी नाथ, रवीन्द्रनाथ, महेश, राजकुमार सिंह, दिवाकर सिंह, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, रक्षाराम, आनन्द दूबे, सूर्य प्रकाश शुक्ल, शोभाराम वर्मा, नरेन्द्र पाण्डेय, मुक्तिनाथ वर्मा, इन्द्रसेन मिश्रा, अखिलानन्द यादव, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, शशिकान्त दूबे, राजेश चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, हरिश्चन्द्र यादव, नरेन्द्र दूबे, रमेश विश्वकर्मा, अजय प्रताप चौधरी, दिवाकर यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।