Sunday, June 9, 2024
बस्ती मण्डल

धन्वन्तरि जयन्ती पर दीप, रंगोली प्रतियोगिता

बस्ती। स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की जयन्ती पर शनिवार को परमेश्वरदत्त ईश्वरादेवी इण्टर कालेज बेलगड़ी में दीप एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही अनेक आयोजन किये गये। प्रधानाचार्य श्रीमती कमला शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को दीप पर्व का महत्व बताते हुये कहा कि यह अंधकार से प्रकाश की यात्रा का महापर्व है। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जब रावण का बध कर अयोध्या पहुंचे तो उनका दीप जलाकर स्वागत किया गया था, तब से यह परम्परा चल रही है।
रंगोली प्रतियोगिता में तनु, काजल, सविता, प्रिया, मुस्कान, अंजली, ज्योति, खुशी की टीम प्रथम और अदिति, शैली, मुस्कान, शिखा, साजिया दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में बाबूराम वर्मा, विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकायें मंजुला श्रीवास्तव, रंजू गुप्ता, नीलमक गौडक्ष्, प्रियंका पाण्डेय, महिमा यादव, पवन वर्मा, पंकज, राहुल, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।