Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों ने लहराया परचम बढाया जीवीएम का मान

बस्ती। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित जीवीएम कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में बस्ती का नाम रोशन किया है जीवीएम कान्वेंट स्कूल द्वारा हाईस्कूल इंटरमीडिएट में सभी बच्चों ने सफलता की सीढ़ी पार कर लिया लिया है। हाईस्कूल परीक्षा में छात्र निधि सुमन 483/500 (96.6 %) , अंशिका सिंह 478/500 (95.6%) सिया तिवारी 477/500 (95.4%) जानवी श्रीवास्तव 469/500 (93.8%) रोमन हुसैन 456/500 (91.2%) आदि ने हाईस्कूल में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र अयाज मसूद 440/500 ( 88%) स्पर्श पटेल 438/500 (87.6%) मोहम्मद असीम अजीज 426/500 (85%) अनुज पाल 398/500 (79.6%) हर्षित सोनी 380/500 (76.0%) आदि मैं अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इंटरमीडिएट में छात्र छात्राओं ने बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
मैथ , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान , विषय में छात्र / छात्राओं का प्राप्तांक काफी अच्छा है । जिसमें विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह मैथ मैं 100 में 100 पूर्णांक लाया और निधि सुमन आईटी में 100 में 100 पूर्णांक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी अनिल मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, मेराज अहमद, राकेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, विद्यालय के समस्त शिक्षक गण ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।