Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

डेल्ही पब्लिक स्कूल में उल्लास से मनाया दीपोत्सव का पर्व

बस्ती। डेल्ही पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रबन्ध निदेशक अमरमणि पाण्डेय ने छात्रों, शिक्षकों के साथ खुशियों को साझा करते हुये कहा कि यह अंधकार से प्रकाश की यात्रा की ओर ले जाने का पर्व है।
प्रधानाचार्य अर्चना पाण्डेय ने छात्रों को दीपावली के पौराणिक महत्व और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के अयोध्या आगमन पर मनाये गये दीप पर्व और रावण बध की जानकारी दी।
इस अवसर पर दीपावली पर दीपक, रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा भाटिया, नीलम चौधरी, लक्ष्मी, प्रतीक्षा, आरती, राम आशीष, अविनाश, के.वी., पूजा, आकांक्षा, ऋचिका, मुस्कान, रीतू, नीलम गौतम के साथ ही छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।