Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभारी एडीओ पंचायत ने किया अंत्येष्टि स्थल एवं गौआश्रय स्थल का निरीक्षण

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा विकास खंड में एक दिन का एडीओ पंचायत का प्रभार मिलने पर प्रभारी एडीओ पंचायत आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को कुआनो नदी के तट पर सिसई बाबू में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल व दो अस्थायी गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ सफाई कर्मी नदारद मिले। जिसमें सात को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। एक सफाई कर्मी के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा तथा सिसई बाबू में कुआनो के तट पर चल रहे अंत्येष्टि स्थल निर्माण कार्य को देखा।मानक व गुणवत्ता विहीन कार्य को तत्काल रुकवाया और सचिव रीमा चौधरी को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा।मानक व गुणवत्ताविहीन कार्य को उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।

डीपीआरओ शिव शंकर सिंह के निर्देश पर प्रभारी एडीओ पंचायत आनंद कुमार सिंह ने सिसई बाबू में कुआनो के तट पर चल रहे निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल को देखा। जहां मानक व गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य देख कार्य को तत्काल रुकवाया। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को सैंपल के लिए अपने साथ लाया और सचिव रीमा चौधरी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। मानक व गुणवत्ता विहीन कार्य को पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जांच के दौरान ग्राम पंचायत सिसई बाबू में तैनात सफाई कर्मी सुनील कुमार व सुनीता देवी अनुपस्थित मिले।दोनों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। तत्पश्चात प्रभारी एडीओ पंचायत ने शिवपुर और सिकंदरपुर में गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया।वही घुमंतू पशुओं को पकड़ने के लिए 100 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें से छह सफाई कर्मी ड्यूटी से गायब मिले। ड्यूटी से गायब मिले सफाई कर्मी रमेश कुमार, विमल कुमार, कन्हैया लाल, रामप्रीत, रविंद्र कुमार का 1 दिन का वेतन बाधित करते हुए 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मागा। ग्राम पंचायत चौबाह में तैनात सफाई कर्मी दिलीप कुमार दो माह से बिना किसी सूचना के गायब मिले। जिनका सस्पेंशन संतुति के लिए रिपोर्ट डीपीआरओ के पास भेजा।