Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

कबड्डी में शंकरपुर, खो-खो में चंदोखा का रहा दबदबा

बस्ती। मंगलवार को विकासखण्ड रामनगर के न्याय पंचायत शंकरपुर की खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय चंदोखा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र मंत्री अखिलानंद यादव रवि प्रताप सिंह एवं जिला प्रचार मंत्री दिलीप द्विवेदी ने किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर विजेता तथा पिरैला नरहरिया उपविजेता रहा। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय चंदोखा का विजेता रहा और उप विजेता के रूप में प्राथमिक विद्यालय भोलापुर ने बाजी मारी। प्राथमिक संवर्ग में कबड्डी में आदमपुर विजेता तथा प्राथमिक विद्यालय पकड़ी उप विजेता रहा । खो-खो जूनियर स्तर प्रतियोगिता में शंकरपुर विजेता तथा खम्हरिया पश्चिम उपविजेता रहा। निर्णायक मंडल में सुरेंद्र नाथ पाठक, गौतम कुमार, करुणेश, नरेंद्र भारती, आशीष, रामविलास, अरविंद जयसवाल रहेद्य कार्यक्रम के आयोजक दिलीप कुमार तथा संयोजक उधम सिंह एवं हरिकृष्ण उपाध्याय रहे।
इस अवसर पर पप्पू सक्सेना, एआरपी विजय कुमार, रमाकांत चौधरी, रज्जब अली,मुजीबुल्लाह ,एजाज अहमद,राजेश कुमार,रवीश चंद्र राघव,समीउल्लाह चौधरी,सईद अहमद,विमल आनंद, राजकांत, निखिलेश मिश्र,अमरेज यादव,धर्मराज वरुण,राजेश कुमार,प्रमोद कुमार,ओम प्रकाश चौधरी, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।