Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

अपनों के सुख दुख में पहुंचा समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला

संतकबीरनगर- अपनों के सुख दुख में सम्मिलित होने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला लगातार लोगों के बीच पहुंच रहा है लोगों से मुलाकात कर जहां खुशी में उनका हौसला बढ़ा रहे हैं वही दुख की घड़ी में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं इसी क्रम में समाजसेवी सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय का काफिला जिले के दर्जनों स्थानों पर पहुंचकर लोगों के दुख की घड़ी में सम्मिलित हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए डॉ उदय ने शोक संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले समाजसेवी डॉ उदय का काफिला सबसे पहले बड़ी गांव पहुंचा जहा के रहने वाले कुलदीप चतुर्वेदी के घर पहुंचा जहां पर कुछ दिन पूर्व कुलदीप चतुर्वेदी के पिताजी की मौत हो गई थी आज ब्रह्मभोज संस्कार का कार्यक्रम था गांव में पहुंचकर समाजसेवी ने मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात शोक संवेदना व्यक्त की इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय का काफिला कटका गांव पहुंचा जहां के रहने वाले प्रधान अवधेश सिंह के पिताजी का निधन हो गया था परिवार से मुलाकात करते हुए डॉक्टर देने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढास बधाया। इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय सियरासाथा गाव पहुचे जहां पर रामू यादव के पिताजी की मार्ग दुर्घटना में कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव सिंह, रविंदर यादव, अंकित पाल,बलराम यादव,राजकुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।