Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सोशल क्लब बस्ती के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य स्तम्भ पर किया अमर बलिदानियों को नमन्

बस्ती। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम सोशल क्लब पदाधिकारियों ने शौर्य स्तम्भ पर मोमबत्तियां जलाकर देश को आजाद कराने के लिये सर्वस्व बलिदान कर देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन् किया।

जिलाध्यक्ष अमर सोनी ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद जो आजादी मिली है और 26 जनवरी को हमने जिस संविधान का अंगीकार किया उसके संकल्पों की रक्षा प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है। सोशल क्लब के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जन मन का गणतंत्र हमारी लोकांत्रिक चेतना का आधार है।
अमर शहीदों को नमन् करने वालों में दीपक गौड़ उमेश श्रीवास्तव अरविंद कुमार शिव कुमार मनमोहन श्रीवास्तव उर्फ काजू आदि शामिल रहे।