Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

बस्ती।आज दिनांक 25 अक्टूबर को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने वृद्धा आश्रम बस्ती में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर दवा वितरण किया।मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा विगत कई दिनों से वृद्ध माताओं बुजुर्गों का कोई भी मेडिकल कैंप नहीं लग पाया था जिस कारण यहां रह रही माताओं व बुजुर्गों को छोटी-मोटी परेशानियां होती रहती है, ऐसे में हर मनुष्य का धर्म है समाज मे रह रहे हैं असमर्थ लोगो की मदद करना ईश्वर यह काम भाग्यशाली व्यक्ति से ही करवाता है इसमें मनुष्य का कोई योगदान नहीं होता है , मनुष्य सिर्फ सेवा कर सकता है इसमें भी मनुष्य सिर्फ माध्यम का काम करता है, करते सब ईस्वर ही है। ईश्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है। वृद्ध माताओं की देखरेख के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं। लेकिन समाज का भी धर्म है कि वह निरंतर ऐसे लोगो की सेवा करता रहे। इसी क्रम में लगभग 56 लोगों को निशुल्क जाँच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया , कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ विकास तुली आशीष श्रीवास्तव उत्कर्ष श्रीवास्तव अंकुर राजेश मिश्रा राकेश पांडे निलेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे