Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

हरे पेड़ों के दुश्मन बनी अवैध आरा मशीनें

दुबौलिया/बस्ती। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव व बाजारों में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें हरे वनो को खोखला कर रही हैं जहां एक तरफ सरकार वृक्षारोपण का बृहद अभियान चलाकर पौधों का पौधरोपण कर रही है पर्यावरण दिवस पर सरकार के द्वारा लाखों पौधे रोपित किए जा रहे हैं वही दुबौलिया थाना क्षेत्र में अवैध आरा मशीन प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुई नजर आ रही है सभी नियमों को ताख पर रखकर पूरे थाना क्षेत्र भर में दर्जनों गैर कानूनी आरा मशीनें चल रही है। इससे सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं पेड़ पौधों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। इससे हरे-भरे पेड़ बेरोक-टोक के काटे जा रहे हैं। वन विभाग हर साल लाखों पेड़ लगाने का दावा करता है। लेकिन काटे गए पेड़ किसी को दिख नहीं रहे हैं।एक तरफ सरकार पौधा रोपण पर हर प्रकार से हरियाली लाने के दिशा में प्रयास कर रही है। पेड़-पौधों को लगाने के लिए सरकार हर वर्ष कोई नई योजना को लाती है लेकिन सारी योजनाओं को इन संचालकों ने बर्बाद कर रखा है। जगह-जगह पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी दी जा रही है। वहीं दुबौलिया थान क्षेत्र में करीब एक दर्जन अवैध आरा मशीन सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। वन विभाग की ओर से न तो इनके पास लाइसेंस प्राप्त है और न ही वे वन विभाग के कोई नियम-कानून को मानते है। विभागीय स्तर पर इस प्रकार के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अबतक कोई ठोस करवाई नहीं की गई, लिहाजा उन लोगों का हौसला बुलंद है। दुबौलिया में एक दर्जन आरा मशीन धड़ल्ले से चल रहा है। दुबौलिया के हर प्रमुख स्थान पर आरा मशीन स्थापित है। बता दें कि गुवांव,नयकापार,पाण्डवनगर,सिकटिहवा, दुबौलिया बाजार व विशेषरगंज में इस प्रकार की अवैध आरा मशीनें संचालित है। इस प्रकार के अवैध मशीनों के संचालन की जानकारी वन विभाग को है। इससे जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की मिली भगत से यह धंधा चल रहा है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात करने बताया कि अभी कुछ दिन पहले दुबौलिया क्षेत्र मे एक अवैध आरा मशीन पर कारवाई की गई।अगर और अवैध मशीनें चल रही तो जल्द कारवाई की जाएगी।