Wednesday, July 3, 2024
साहित्य जगत

निस्वार्थी देशभक्ति समूह पर भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर ८ को होगा भव्य आयोजन

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर निस्वार्थी देशभक्ति समूह द्वारा ८ अक्टूबर को संस्थापक अशोक कुमार जाखड़ के संरक्षण/देखरेख में भव्य काव्य आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा गर्ग मंजरी, आयोजन अध्यक्ष आनंद कुमार आशोधिया ,अति विशिष्ट अतिथि सुदेश जाखड़ जी आमंत्रित है।
सह संस्थापिका अर्चना श्रेया जी, पटल के संस्थापक देशभक्त अशोक जाखड़ जी, निस्वार्थी देशभक्ति समूह अध्यक्ष रामकुमारी जी, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव जी, समूह एडमिन अपराजिता जी संचालन कर्ता मनजीत कौर जीत, डाॅ कृष्णा जोशी, प्रियदर्शिनी पोद्दार और समीक्षक सुरेश जी है।
8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के हर राज्य से रचनाकारों को आमंत्रित किया गया है।
संस्थापक जाखड़ जी ने बताया कि इस बार 100 से अधिक रचनाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है।
हर राज्य के कोने-कोने से वरिष्ठ रचनाकार हर बार की तरह आयोजन का हिस्सा बनकर वायु सेना पर अपना काव्य पाठ करेंगे।
यह पटल देशभक्ति को समर्पित है। साहित्यकारों को इस पटल के कार्यक्रम का इंतजार रहता है।
सुधीर श्रीवास्तव जी द्वारा देशप्रेम देशभक्ति से ओतप्रोत सृजन की प्रस्तुति किया जाना है ।
निस्वार्थी देशभक्ति समूह सदैव देशहित व समूह के सदस्य सदैव समर्पित भाव से कार्यक्रम में अपना योगदान देते आए हैं जिनके कारण कार्यक्रम सफलता का शिखर छूता है।देश के जाने-माने साहित्यकार कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं वे ब्रह्मांड तक अपने काव्य की गूंज से आसमान को गूंजायमान करते हैं।
समूह की सह संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया ने उक्त जानकारी देने के साथ ही देशवासियों को अग्रिम बधाई भी दिया है।